Baba Vanga Prophecies: भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं. यही वजह है कि लोग उनकी हर भविष्यवाणी पर काफी गौर करते हैं. साल 2025 के लिए भी उन्होंने कई प्रेडिक्शन किए हैं, जिनमें से एक भविष्यवाणी ऐसी है, जो बिल्कुल सेम है. ये भविष्यवाणी यूरोप के लिए की गई है. दोनों भविष्यवक्ताओं के अनुसार यूरोप में बड़ा युद्ध होगा, जो काफी भयावह होगा और इसमें कई लोगों की जान जाने का भी खतरा है.
बाबा वेंगा बुल्गारिया की भविष्यवक्ता थीं. वह दृष्टिहीन थीं. उनका जन्म 1911 में हुआ और 1996 में उन्होंने उनकी मृत्यु हो गई. 2025 के लिए उन्होंने भविष्यवाणी की कि यूरोप में एक ऐसा संघर्ष शुरू होगा, जिससे महाद्वीप की जनसंख्या में भारी गिरावट आएगी. उन्होंने संकेत दिया था कि ये संघर्ष सिर्फ सैन्य नहीं बल्कि सांस्कृतिक और आर्थिक भी हो सकता है.
रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है, जिसका समाधान नजर नहीं आ रहा. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों भी रूस को फ्रांस और यूरोप के लिए खतरा बता चुके हैं. पिछले महीने ही उन्होंने एक बयान में कहा था कि क्रेमलिन हजारों अतिरिक्त टैंकों और सैकड़ों जेट विमानों के साथ अपनी सेना का विस्तार कर रहा है. इमैनुअल मैक्रों ने कहा था कि रूस अपने बजट का 40 प्रतिशत सैन्य ताकत बढ़ाने पर खर्च कर रहा है.
यूरोप में गहराते आंतरिक मतभेद के बीच बाबा वेंगा की उस भविष्यवाणी पर गौर करें, जिसमें उन्होंने कहा था- एक पुराना महाद्वीप गुम हो जाएगा, तो सबसे पहले यूरोप का नाम दिमाग में आता है.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में 'गुम होना' का मतलब सांकेतिक हो सकता है. इसका मतलब ये हो सकता है कि महाद्वीप का प्रभाव, शक्ति और जनसंख्या नष्ट हो सकती है. युद्ध की वजह से लोगों की जान जा सकती है. राजनीतिक अस्थिरता बढ़ सकती है, अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है और सभ्यता का केंद्र कहीं और शिफ्ट हो सकता है.
नास्त्रेदमस ने भी यूरोप को लेकर बाबा वेंगा जैसी ही भविष्यवाणी की है. उन्होंने यूरोप में क्रूर युद्ध का अनुमान लगाया और प्राचीन प्लेग बीमारी फैलने की भी भविष्यवाणी की, जिसकी वजह से बड़ी दिक्कतों का सामना करना पडेगा. यह बीमारी जनसंख्या के लिए बड़ा खतरा बनेगी. नास्त्रेदमस फ्रेंच एस्ट्रोलॉजर और फिजिशियन थे, जिनकी साल 1566 में मृत्यु हो गई थी. उनका जन्म 1503 में हुआ था.
यह भी पढ़ें:-
US-China Tariff War: टैरिफ वॉर के बीच चीन ने ट्रंप को दिया तगड़ा झटका, जिनपिंग ने चाइनीज एयरलाइंस को सुनाया ये फरमान